अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन से निकासी के लिए ‘Humanitarian Corridor’ का होगा निर्माण, कीव-मास्को जल्द करेंगे तीसरे दौर की वार्ता
यूक्रेन में फरवरी अंत से जारी रूसी हमलों के कारण वहां मौजूद लोग संकट से घिर गए हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षित निकासी को लेकर कीव और मास्को ने Humanitarian Corridors के निर्माण की सहमति दी है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अब तक यूक्रेन से अपने घरों को छोड़ निकलने वाले लोगों का आंकड़ा एक मिलियन हो चुका है और जो देश में हैं वे राकेट और बमबारी का सामना कर रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार माइखायलो पोडोल्याक ने कहा कि दोनों पक्ष अस्थायी सीजफायर को लेकर सहमत हुए हैं ताकि देश से लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। इसके लिए humanitarian corridors बनाने की सहमति भी दी है। इसके अलावा जो युद्धग्रस्त इलाके हैं वहां दवाईयों व खानों की डिलीवरी को लेकर भी समझौत किया गया है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पहले ही कहा था कि कीव और मास्को मिलकर जंग से इतर कोई और राह निकाल सकते हैं यदि क्रेमलिन भरोसे के साथ वार्ता के लिए तैयार हो।

