उत्तराखण्ड
कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने दिखाए बागी तेवर,गंभीर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने के संकेत;कहीं ये बातें
धारचूला विधायक हरीश धामी ने कांग्रेस को बागी तेवर दिखा दिए। कांग्रेस छोड़ने का संकेत देते हुए उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे हमेशा नीचा दिखाने का काम किया। धामी ने कहा कि कांग्रेस में धन और चाटुकारों को ही पूछा जाता है। मैंने कांग्रेस के लिए सब कुछ किया। लेकिन मुझे हमेशा नीचा दिखाने का प्रयास किया गया। इसलिए मैंने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है। धामी ने यह भी कहा कि वह क्षेत्रीय लोगों से बात कर अगला कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार जीते विधायक को उप नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया। धामी ने कहा कि पार्टी ने कभी मुझे सम्मान नहीं दिया।

