उत्तराखण्ड
आयोग ने भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी का कार्यालय बंद कराया
रुड़की: निर्वाचन आयोग ने चुनाव की गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय निरस्त कर दिए हैं। इसमें एक चुनाव कार्यालय निर्दलीय प्रत्याशी का था, जबकि एक भाजपा प्रत्याशी का है। दोनों कार्यालय पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में खुले होने के चलते बंद करवाए गए हैं। भाजपा कार्यालय का उद्घाटन एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद सभी ने अपने चुनाव कार्यालय खोल लिए थे। एक-एक प्रत्याशी ने विभिन्न जगह कई-कई चुनाव कार्यालय खोल दिए हैं। वहीं निर्वाचन आयोग इन चुनावी कार्यालयों पर नजर बनाए हुए था। इसी बीच निर्वाचन आयोग को मालूम हुआ कि शहर में दो चुनाव कार्यालय आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। दरअसल नियमों के अनुसार किसी भी पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई चुनावी कार्यालय नहीं खोला जा सकता है। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नितिन शर्मा और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने अपना एक-एक कार्यालय ऐसी जगह खोला हुआ था, जिसके 200 मीटर के दायरे में पोलिंग बूथ था। ऐसे में विभाग ने मामले की जाच कराई तो मामला सही निकला। इस पर निर्वाचन आयोग ने दोनों प्रत्याशियों को कार्यालय बंद करवाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। नोटिस जारी होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने तो कार्यालय बंद कर दिया। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी का कार्यालय देर रात तक खुला रहा। मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर कार्यालय बंद करने को कहा गया है। यदि किसी प्रत्याशी ने कार्यालय बंद नहीं किया गया है तो यह गलत है। चूंकि आज ही नोटिस जारी किया गया है। इसलिए शुक्त्रवार को जाच कराई जाएगी। कार्यालय खुला पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।साभार न्यू मीडिया