राजनीति
सीएम कठपुतली, डोर हाइकमान के हाथ: सिद्धू
पंजाब में सीएम को लेकर नवजोत सिद्धू फिर बिफरे हैं। उनका कहना है कि पंजाब में कठपुतली सीएम नहीं चाहिए। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘मुझे तो आप लोगों से एक बात कहनी है कि यदि नया पंजाब बनाना है तो वह मुख्यमंत्री के ही हाथ में है। यदि आप ईमानदार सीएम चुनेंगे तो फिर वह ईमानदारी नीचे तक जाएगी। आप लोगों ने देखा ही है कि पिछले 25-30 सालों में कैसे दो मुख्यमंत्रियों ने पंजाब का बेड़ागर्क किया। ऊपर वाले तो चाहते हैं कि कोई कमजोर मुख्यमंत्री हो, जिसे वो ता थैया, ता थैया नचा सकें और कहें कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा। कहां कद्रदान फिर ऐसा मिलेगा।’

सीएम कैंडिडेट की रेस में चन्नी के आगे: सूत्र
पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना चेहरा घोषित करेगी। अपने पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी ने यह बात कही थी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सर्वे में चन्नी सबसे आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस करा रही है सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे
राहुल गांधी के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी पंजाब में सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है। इस सर्वे में कांग्रेस ने प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों से राय जानने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर दो ही नामों पर तेजी से चर्चा चल रही थी। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में वरीयता नहीं दी जाएगी।

