चंपावत
चंपावत में ऐतिहासिक विजय की ओर आगे बढ़े सीएम धामी, 28366 वोटों से आगे
चम्पावत : सीएम धामी समेत चंपावत के चार प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में जारी है।
चौथे राउंट की काउंटिंग के बाद सीएम धामी लगातार बंपर वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी जहां पुष्कर सिंह धामी को जहां अब तक 13215 मत मिले हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 492 वोटों तक सिमटी हैं। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशर को 73 मत मिले हैं, जबकि निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 73 मत मिले हैं। अब तक नोटा के 34 बटन दबे हैं। सीएम धामी 12723 वोट से आगे चल रहे हैं।
मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 65 कार्मिक और डाक मतपत्रों की गणना के लिए 27 कार्मिक लगाए गए हैं। 31 मई को हुए मतदान में कुल 64 फीसद के अधिक मतदान हुआ था। यानी कुल 61,576 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
पहले राउंड की काउंटिंग पूरी
पहले राउंड में सीएम धामी को मिले 3856 मत और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 165 वोट मिले हैं। रुझानों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह नजर आ रहा है।
दूसरा राउंड की काउंटिंग में भी सीएम धामी 3545 वोटों से आगे
चंपावत उपचुनाव में गणना लगातार जारी है। भाजपा प्रत्याशी सीमए धामी बंपर वाेटों से बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरा राउंड की काउंटिंग में सीएम धामी 3545 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को अभी तक सिर्फ 148 वोट मिले हैं।
तीसरे राउंट की कांउटिंग में भी सीएम धामी आगे
चंपावत उपचुनाव के लिए हो रही कांउटिंग में सीएम धामी लगातार बंपर वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। तीसरे राउंड की गणना में भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी को 3182 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को महज 114 वोट मिले हैं।
चौथे राउंड के बाद धामी ने 12 हजार वोटों से बनाई बढ़त
चौथे राउंट की काउंटिंग के बाद सीएम धामी लगातार बंपर वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी जहां पुष्कर सिंह धामी को जहां अब तक 13215 मत मिले हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी 492 वोटों तक सिमटी हैं। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशर को 73 मत मिले हैं, जबकि निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 73 मत मिले हैं। अब तक नोटा के 34 बटन दबे हैं। सीएम धामी 12723 वोट से आगे चल रहे हैं।
चंपावत में विधानसभा में पांचवें राउंड की गिनती पूरी
चंपावत विधानसभा सीट पर पांचवा राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी 17904 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को अब तक सिर्फ 804 वोट मिले हैं। भाजपा से सीएम पुष्कर धामी 17100 वोट से आगे
चंपावत विधानसभा सीट पर 6 राउंड
भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी को 22284 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 1093
सीएम पुष्कर धामी 21191 वोट से आगे
छह राउंड बाद कुल मतदान
कुल मतदान 23927
सीएम धामी को मिले मत 22284
निर्मला गहतोड़ी को मिले मत 1093
सपा को 212
निर्दल हिमांशु गडकोटी 189
नोटा 149
सात राउंड की काउंटिंग पूरी
भाजपा 25219
कांग्रेस 1276
भाजपा से सीएम पुष्कर धामी 23943वोट से आगे
चंपावत विधानसभा सीट पर आठ राउंड की गणना पूरी
भाजपा 29939
कांग्रेस 1573
भाजपा से सीएम पुष्कर धामी 28366वोट से आगे

