Connect with us

धर्म-संस्कृति

बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में संपूर्ण भारतवर्ष में 100 के करीब निरंकारी सत्संग भवनों में सफाई अभियान व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इसी क्रम में हल्द्वानी के संत निरंकारी सत्संग भवन में सफाई अभियान व oneness Vann राजकीय आदर्श प्रार्थमिक विद्यालय, हल्दूचौड़ में सफाई अभियान व वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ निरंकारी सेवा दल के भाई बहनों ने प्रार्थना द्वारा किया गया। इस अभियान में नगर के लोग उपस्थित हुए और उन्होंने इस सफाई अभियान तथा निरंकारी मिशन के सेवादारो की प्रशंसा की ओर निरंकारी मिशन की निरंतर सेवा को देख कर मिशन की सरहाना की। जैसा कि विदित ही है कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में सन्त निरंकारी मिशन ने आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्त्व जैसे भावों से जोड़कर, दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ-साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा करते हुए अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। वर्तमान में इसी श्रखला को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी मंतव्य की पूर्ति हेतु आज 23 फरवरी को नेत्र जांच शिविर व सफाई वृक्षारोपण अभियान लगाये जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जब समस्त भारतवर्ष के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब मिशन की ओर से ‘वननेसन वन परियोजना’ के अंर्तगत 21 अगस्त, 2021 को संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 350 स्थानों पर डेढ़ लाख के करीब वृक्ष रोपित किये गये और साथ ही उनकी देखभाल करने हेतु तीन वर्षो तक गोद लेकर उनके पालन पोषण का भी संकल्प लिया गया। इसी महा अभियान को आगे बढ़ाते हुए मिशन के सेवादारों द्वारा आज के दिन 50,000 वृक्ष ओर लगाये जायेंगे एवं उनकी निरंतर देखभाल भी की जायेगी ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके एवं प्राणवायु अर्थात् ऑक्सीजन का निर्माण अधिक से अधिक हो सके क्योंकि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमें इन वृक्षों के माध्यम द्वारा ही प्राप्त होती है।
संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मानव कल्याण की भलाई के लिए बाबा हरदेव सिंह जी का यहीं दृष्टिकोण था कि ‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है।’ किन्तु इस वर्ष कोरोना की विषम परिस्थिति के कारण मिशन की ओर से जहां जहां पर संत निरंकारी सत्संग भवन हैं केवल उन्हीं स्थानों पर एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा द्वारा दी गयी। इन सभी अभियानों का आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ही किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखते हुए पालघर जिले के आदिवासी तलासरी क्षेत्र में सायवन गांव के घुलुम पाड़ा क्षेत्र में तृतीय सीमेंट नाला बांध (CNB) का निर्माण किया गया, जिसका लोकार्पण बुधवार, दिनांक 23 फरवरी, 2022 को जनरल सेक्रेट्री, सन्त निरंकारी मंडल, आदरणीय श्री सुखदेव सिंह के करकमलों द्वारा किया जायेगा। इससे पूर्व भी दो सीमेंट नाला बांध (CNB) का निर्माण आदिवासी जनजातियों के कल्याण हेतु किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिनमे मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए सेवाएं की गई हैं और यह सभी सेवाएं निरंतर जारी हैं। इस कार्येक्रम के अंत मे हल्द्वानी के सयोंजक सुभाष अरोरा व हल्दूचौड़ के पी एस बिष्ट के द्वारा आये हुए निरंकारी सेवा दल व इस कार्य क्रम में आये हुए थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in धर्म-संस्कृति

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page