राजनीति
जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर योगी सरकार के मंत्री कपिल देव का आरोप, बोले- केजरीवाल असामाजिक तत्वों को संरक्षण देते हैं
मुजफ्फरनगर: हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
सीएम केजरीवाल पर लगाए ये आरोप
दरअसल रविवार को जिले के गांधी नगर स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. जिसमें मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली में हुई हिंसा पर सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार है. सीएम केजरीवाल को ध्यान देना चाहिए, जिस प्रकार से वो असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का काम करते हैं. उनके कारण से कहीं ना कहीं दोषी इसका फायदा उठाने का काम करते हैं.
सीएए-एनआरसी मामले में भी चुप बैठे रहे केजरीवाल
मंत्री ने आगे कहा कि सीएए-एनआरसी मामले में भी दिल्ली जलती रही और केजरीवाल चुप बैठे रहे. हमें लगता है कि उन्हें कार्यवाही करनी चाहिए. आपको बता दें कि बीते शनिवार को दिल्ली में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद घटना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता अंसार समेत 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

