राजनीति
ओवेशी रुद्रपुर में, किसी को भनक नहीं
राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुपचुप उत्तराखंड का दौरा कर उत्तर प्रदेश निकल गए। रुद्रपुर में उन्होंने रात गुजारी और यहां अपने भरोसेमंद लोगों के साथ उत्तराखंड में बह रही राजनीतिक हवा का रुख भांपा। ओवैसी का दौरा पूरी तरह गोपनीय था।
प्रत्यशियों को भी नही लगी ओवैसी के आने की भनक
दिल्ली से हवा मार्ग से निकले असदुद्दीन ओवैसी के हेलीकॉप्टर ने पंतनगर एयरपोर्ट में लैंडिंग की। यहां से वह सड़क मार्ग द्वारा रुद्रपुर स्थित एक फाइव स्टार होटल में रुके। ओवैसी दिल्ली से उत्तराखंड पहुंच गए और इसकी भनक किसी को नहीं लगी। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी इसकी जानकारी नहीं लगी।
राजनीतिक हवा का रुख भांपा
सूत्रों की मानें तो ओवैसी के इस दौरे की जानकारी कुछ खास लोगों को थी। रात होटल में रुके ओवैसी ने उत्तराखंड ने इन्हीं खास लोगों के साथ चुनाव पर चर्चा की और यह भी जाना कि जिन सीटों से उनके प्रत्याशी मैदान में हैं, वहां की राजनीतिक हवा कैसी है।

