राजनीति
व्यापारी हितेषी को ही समर्थन: वीरेंद्र गुप्ता
हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारी हित की बात करने वाले और व्यापारियों के साथ हमेशा खड़े रहने वाले प्रत्याशी को ही प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल समर्थन करेगा प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश की सभी ईकाइयों के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनको सूचित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अपने क्षेत्र में व्यापारी हितो की बात करने वाले प्रत्याशी का चयन करे क्योंकि इस समय प्रदेश का व्यापारी अपने कारोबार को लेकर बड़ा चिंतित है कोरोना बीमारी के कारण कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है यदि इस चुनाव में गलत व्यक्ति चुन कर गए तो व्यापारियों के लिए बड़ा संकट की स्थिति आ जाएगी प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सीघ्र ही प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पूरे प्रदेश का भ्रमण किया जाएगा संकट के समय व्यापारी का साथ देने वाले प्रत्याशी के समर्थन में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा वोट देने की अपील की जाएगी।