Connect with us

नैनीताल

बंपर ट्रांसफर: नैनीताल में 34 सब-इंसपेक्टरों का तबादला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जनपद के 34 उपनिरीक्षकों में फेरबदल करते हुए तत्काल प्रभाव से अपने अपने क्षेत्र के थाना चौकियों में कार्यभार ग्रहण करने आदेश दिए हैं। बुधवार को देर शाम एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन से सम्बद्ध चौकी रुसी बाईपास से हल्द्वानी कोतवाली में एसएसआई द्वितीय, कोतवाली से एसएसआई तारा राणा को रामनगर एसएसआई नियुक्त किया। महिला उपनिरीक्षक आशा बिष्ट पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल, महिला उपनिरीक्षक दीपा जोशी को थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा, उ.नि. जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी मण्डी से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, उ.नि. गुलाब सिंह थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी मण्डी, उ.नि. कश्मीर सिंह प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया, उ.नि. धर्मेन्द्र कुमार पुलिस लाईन/सम्बद्ध चौकी नारायण नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर, उ.नि. विजयपाल सिंह प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी ढैला (रामनगरद्), उ.नि. दिनेश चन्द्र जोशी वाचक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, हल्द्वानी से प्रभारी चौकी राजपुरा, उ.नि. हरि राम पुलिसलाइन से प्रभारी चौकी मेडिकल हल्द्वानी, उ.नि. प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी आरटीओ, मुखानी से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी, महिला उ.नि. प्रीति थाना रामनगर से प्रभारी चौकी आरटीओ, उ.नि. सुरेश कुमार कम्बोज पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी आम्रपाली, मुखानी, उ.नि. नीरज कुमार चौहान प्रभारी चौकी आम्रपाली से थाना रामनगर, उ.नि. त्रिभुवन जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी दमुवाढूॅगा, उ.नि. भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी दमुवाढूॅगा से एफएफयू हल्द्वानी, उ.नि. भूपेन्द्र सिंह मेहता पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मालधन, उ.नि. मनोज कुमार यादव प्रभारी फोरेन्सिक यूनिट/सम्बद्ध थाना बनभूलपुरा से थाना बनभूलपुरा, उ.नि. देवेन्द्र सिंह राणा पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामगढ़, उ.नि. जसवीर सिंह पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी सलड़ी (थाना भीमताल), महिला उ.नि. बबीता थाना तल्लीताल से थाना हल्द्वानी, महिला उ.नि. लता खत्री थाना तल्लीताल निरस्त करते हुए थाना काठगोदाम यथावत, महिला उ.नि. मनीषा सिंह पुलिस लाईन से थाना रामनगर, महिला उ.नि. रेनू पुलिस लाइन से थाना रामनगर, उ.नि. सुनील गोस्वामी पुलिस लाइन से थाना मुखानी, उ.नि. सोमेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से थाना मुखानी, उ.नि. अविनाश कुमार मौर्य पुलिस लाइन से थाना मल्लीताल, उ.नि. अरूण सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना भीमताल, उनि. श्याम सिंह बोरा पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल, उ.नि. अनिल कुमार पुलिस लाईन से थाना लालकुआं, उ.नि. त्रिवेणी प्रसाद जोशी थाना तल्लीताल से प्रभारी फॉरेन्सिक यूनिट हल्द्वानी, उ.नि. बालकृष्ण आर्य थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी क्वारब (थाना भवाली), उ.नि. हरीश प्रसाद थाना लालकुआं से थाना कालाढॅूगी भेजा गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in नैनीताल

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page