राष्ट्रीय
व्यापारियों के लिए बजट निराशाजनक: दलजीत सिंह ‘दल्ली’
हलद्वानी। देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली ने कहा है कि प्रदेश केंद्र सरकार का राष्ट्रीय बजट व्यापारियों के लिए निराशाजनक रहा। यह बजट उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति के बिलकुल विपरीत रहा है। इस बजट में छोटे और मध्यम व्यापारियों की पूरी तरह अनदेखी की गई है। पिछले दो वर्षों से कोविड के चलते छोटे-मध्यम व्यापारियों का कारोबार चौपट हो गया है, मगर केंद्र सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं रह गया है। अगर सरकार वाकई में व्यापारी हितैषी होती तो व्यापार के हित के लिए केंद्र को आपदा घोषित करनी चाहिए। मगर उसने ऐसा नहीं किया। दलजीत सिंह का कहना था कि व्यापार हित के लिए सरकार को बैंकिंग लेनदेन में डिजिटल सुविधा फीस कम करनी चाहिए ताकि व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके।

