देहरादून
देहरादून में बिना हेलमेट के बाइक स्टंट दिखा रही थी पापा की परी, लग गई अक्ल ठिकाने
देहरादून: आजकल लोग सोशल मीडिया पर भौकाल बनाने के लिए अपनी जान तक खतरे में डाल देते हैं। उत्तराखंड में ऐसे वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिनमें युवा बाइक पर स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते दिखते हैं। बीते दिनों देहरादून का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक लड़की बाइक पर स्टंट करती दिखाई दी। वो गीत गुनगुना रही थी, कई बार हाथ छोड़कर बाइक चला रही थी। वीडियो वायरल होते हुए पुलिस के पास भी पहुंचा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चला रही युवती और बाइक के मालिक को दफ्तर बुलाकर काउंसलिंग कराई। बाइक मालिक का चालान भी किया गया है।
युवती ने अपनी गलती मान ली है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वो कहती दिखी कि अनजाने में उससे गलती हो गई, लेकिन आप ऐसी गलती न करें। बाइक पर स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें। युवती ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। बता दें कि तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी करने का शौक रखने वालों को उत्तराखंड पुलिस खूब सबक सिखा रही है। ऐसे लोग पुलिस की निगाह में हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने बड़ी योजना बनाई है। इसके तहत रैश ड्राइविंग के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की जाएगी, 3 लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

