राजनीति
बिग बिग ब्रेकिंग: धामी सरकार के दायित्वधारी जल्द होंगे सामने, चंपावत फतह के बाद अब सीएम सौंपेंगे 100 पद, हलचल शुरू

हल्द्वानी। भाजपा ने विधानसभा चुनाव प्रचंड बहुमत से जीता और उससे भी प्रचंड चंपावत उपचुनाव। जाहिर है अब तक दायित्वधारियों का मामला अटका था और बात भी करीब 100 से ज्यादा दायित्वों की। उपचुनाव के ठीक बाद हल्द्वानी में पार्टी की कार्यसमिति की बैठक का होना। इस बैठक के केंद्र बिंदु में भले ही आगामी चुनावों की रणनीति की बातें हो रही हों मगर एक बात जो छनकर आती दिखी वो थी दायित्वधारियों को लेकर सुगबुगाहट। कहीं न कहीं पार्टी ने यह तय किया है कि पार्टी की जीत के साथ ही तमाम वरिष्ठों से विचार के बाद अब दायित्व बांटने का समय आ गया है। सीएम धामी के आज के भाषण का एक अंश है, मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता था जिस पर संगठन की नजर पड़ी और मुझे राज्य की सेवा के लिए मुख्य सेवक का अवसर दिया। हमारी पार्टी की परंपरा है कि वह हर कार्यकर्ता को काम सौंपकर उसकी सेवा लेता है, जैसे मुझ पर उच्च नेतृत्व की नजर पड़ी, वैसे ही यहां बैठे तमाम वरिष्ठों की नजर में आप भी हो सकते हैं,,,,,,। बस यही एक संकेत था इस बात तक पहुंचने का जिसकी चर्चा कार्यकर्ता आपस में करते दिखे। इतना तो तय है कि पार्टी तमाम युवा चेहरों को जिम्मेदारियां देने जा रही है। इसमें जो सबसे पहला नाम जिसकी चर्चा है वो है सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी का। पार्टी उन्हें इस बात का इनाम जरूर देना चाहेगी कि उन्होंने सीट सीएम के नाम की, जैसा को पार्टी सूत्र बताते हैं। इस क्रम में वह विधायक भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने सीएम के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने इस विषय में कार्यसमिति में भी ठोस चर्चा की है। पार्टी का इंतजार उपचुनाव तक था। बहरहाल अब कार्यसमिति के बाद पार्टी के संभावित दायित्वधारियों में हलचल शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है की दायित्वों को लेकर मुख्यमंत्री बहुत जल्द निर्णय ले सकते हैं। अब यह वेट एंड वाच कब तक का है, यह तो पार्टी हाईकमान जाने मगर पार्टी कार्यसमिति ने इस बात को हवा जरूर दे दी है।


