Connect with us

राजनीति

हेमंत सोरेन के गीदड़ भभकी वाले बयान पर बोली बीजेपी- भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े हैं मुख्यमंत्री

खबर शेयर करें -

रांची. झारखंड में ईडी की रेड को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा गीदड़ भभकी बताये जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलटवार किया. दीपक प्रकाश ने कहा कि ये भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने वाला बयान है. जब-जब कांग्रेस के साथ राज्य में यूपीए की सरकार बनी है, इसी तरह भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा मिला है. बीजेपी ने पूरे प्रकरणसी की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है या फिर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले नेताओं-नौकरशाहों के खिलाफ बीजेपी लगातार आवाज उठाती रहेगी.पूजा सिंघल रघुवर सरकार में भी महत्वपूर्ण पद पर थीं, उस समय उनपर जांच क्यों नहीं हुई, इस सवाल के जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचारी होगा उस पर नकेल कसी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली और वर्तमान कार्यकाल की जांच शुरू हो गई है.दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा राज्य की लूटती खनिज संपदा के लिये मूकदर्शक नहीं बन सकती. पार्टी एक सशक्त विपक्ष के रूप में चौकीदारी कर रही. सदन से सड़क तक पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय की शरण में भी जा रही है.उन्होंने ईडी की कार्रवाई को मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति करार दिया और कहा कि यह राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले पायदान की कार्रवाई है. प्रकाश ने कहा कि कल की छापेमारी में 19.36 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. साथ ही सूचना है कि 150 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में केंद्र सरकार को धन्यवाद देते, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे भ्रष्टाचार के साथ खड़े हो गए.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in राजनीति

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page