others
Bhagwant Mann सरकार का बड़ा कदम, हरसिमरत कौर बादल और सुनील जाखड़ समेत आठ नेताओं की सुरक्षा घटाई
चंडीगढ़। Punjab Leaders Security: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) ने बुधवार को बड़ा कदम उठाया। पंजाब सरकार ने राज्य के कई बड़े नेताओं की दी गई पुलिस सुरक्षा को घटा दिया है। इन नेताओं की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की संख्या में कमी की गई है और उनसे सरकारी वाहन भी वापस ले लिए हैं। भगवंत मान सरकार ने आठ नेताओं की सुरक्षा घटाई है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ शामिल हैंं।
बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पहले ही कहा था कि नेताओं को दी गई सुरक्षा घटाई जाएगी। इसके अनुरूप राज्य सरकार ने बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस के पूर्व सांसद सुनील जाखड़ समेत आठ नेताओं की सुरक्षा को घटा दिया है।
अहम बात यह है कि फिरोजपुर के पूर्व विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के पास 28 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन था। सरकार ने इसमें से 26 सुरक्षाकर्मियों और वाहन को वापस ले लिया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल जिनके पास जेड सिक्योरिटी है, की सुरक्षा में 36 पंजाब पुलिस के जवाब और तीन वाहन शामिल थे। इनमें से राज्य सरकार ने 28 पुलिस कर्मी और तीनों वाहन वापस को वापस ले लिए हैं।
भगवंत मान सरकार ने हरसिमरत कौर बादल और सुनील जाखड़ सहित आठ नेताओं की सुरक्षा में लगे 127 सुरक्षाकर्मियों और नौ वाहनों को वापस ले लिया है। बता दें कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने नेताओं की सुरक्षा में कटौती की थी।
इस प्रकार ली गई सुरक्षा-
नाम सुरक्षा सुरक्षाकर्मी सुरक्षा वापस ली
- पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी जेड सुरक्षा 37 और एक वाहन 19 सुरक्षाकर्मी
- पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिंगला जेड सुरक्षा 22 और एक वाहन 18 सुरक्षाकर्मी और वाहन
- सांसद हरसिमरत कौर बादल जेड सुरक्षा 32 और एक वाहन 2 सुरक्षाकर्मी और वाहन
- पूर्व सांसद सुनील जाखड़ जेड सुरक्षा 14 और एक वाहन 12 सुरक्षाकर्मी और वाहन
- पूर्व विधायक परमिंदर पिंकी जेड सुरक्षा 28 और तीन वाहन 26 सुरक्षाकर्मी और वाहन
- पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल वाई प्लस 36 और तीन वाहन 28 सुरक्षाकर्मी और वाहन
- पूर्व विधायक नवतेज चीमा वाई प्लस 13 और एक वाहन 11 सुरक्षाकर्मी और वाहन
- पूर्व विधायक केवल ढिल्लों वाई प्लस 11 और एक वाहन 11 सुरक्षाकर्मी और वाहन।

