उत्तराखण्ड
बेटी बचाओ बेटी अभियान में धनराशि छात्राओं को की वितरित
विकासनगर: सहसपुर स्थित एसजीआरआर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने राज्य शिक्षक पुरस्कार शैलेश मटियानी के तहत मिली धनराशि को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में दे दी है। सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि निदेशक संस्कृत शिक्षा, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली ने यह धनराशि कालेज की छात्राओं को भेंट की।
प्रधानाचार्य डा. रविद्र कुमार सैनी की ओर से कालेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेहतर पहल की जा रही है। यहां निर्धन बालिकाओं की शिक्षा के लिए आर्थिक और शैक्षिक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इस क्रम में सीबीएसई बोर्ड के रीजनल आफिसर रणवीर सिंह कालेज को पांच लाख रुपये की धनराशि देकर शैक्षिक संसाधन की सुविधा भी दे चुके हैं। इसी कड़ी में प्रधानाचार्य सैनी ने राज्य शिक्षक पुरस्कार शैलेश मटियानी में मिली धनराशि को बेटियों की शिक्षा के लिए दे दिया। उन्होंने निदेशक संस्कृत शिक्षा एसपी खाली के हाथों बालिकाओं को धनराशि दिलवाई। शिक्षा निदेशक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को साकार करने के प्रयासों की आवश्यकता है, जिसमें सभी को यथासंभव अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने प्रधानाचार्य की ओर से चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सराहना की। उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले कई अन्य व्यक्तियों को प्रधानाचार्य डा. सैनी के माध्यम से प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी सहसपुर आकांक्षा राठौर, खंड शिक्षाधिकारी विकासनगर वीपी सिंह, अनुनाद पब्लिक स्कूल संचालिका सुनीता रावत, उप खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव, श्रीगुरु रामराय दरबार साहिब प्रशासनिक अधिकारी सीएम पयाल, लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त कादिर हुसैन, डा. ताहिर हुसैन, ग्राम प्रधान सहसपुर अनीस अहमद, एसजीआरआर लक्ष्मण विद्यालय देहरादून प्रधानाचार्य राकेश मोहन डबराल, राजकीय इंटर कालेज छरबा के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल, प्रवक्ता नीरज सैनी, संजय कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।