नैनीताल
नैनीताल जाने से पहले पढ़ लीजिए ट्रैफिक प्लान, 3 रूटों पर हफ्ते में 2 ही दिन चलेंगे भारी वाहन
नैनीताल: पर्यटन नगरी नैनीताल इन दिनों पर्यटकों की आमद से गुलजार हो रखी है। वह नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है और उस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है। इसको देखते हुए प्रशासन ने कुछ नियम और कानून जारी किए हैं जिनका पालन करना सभी पर्यटकों के लिए अनिवार्य है। हल्द्वानी से नैनीताल व अल्मोड़ा जाने और आने वाले भारी वाहन शनिवार और रविवार को रात में ही चलेंगे। पर्यटन सीजन को देखते हुए एसएसपी ने यह निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी नियम का सख्ती से पालन कराएंगे।
थाना प्रभारी ही आपदाग्रस्त क्षेत्र को चिह्नित कर अपनी रिपोर्ट वाचक को देंगे, ताकि आपदा से पहले सभी प्रकार की तैयारियां कर ली जाएं। कोतवाली के मीटिंग हाल में एसएसपी पंकज भट्ट ने मासिक अपराध बैठक की। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन चल रहा है। जाम से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है। इसके बावजूद कई बार जाम लग जाता है और पर्यटक परेशान होते हैं। भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनती है। इसलिए दो दिन भारी वाहन केवल रात को चलेंगे। दिन में इन तीनों रूटों पर भारी वाहनों की आवाजाही में रोक रहेगी। बाकी दिन वाहनों के लिए कोई रोकटोक नहीं होगी।

