others
बेअदबी का प्रयास: गुरुद्वारा साहिब में उठाई कृपाण, संगत ने की धुनाई
अंबाला की डिफेंस कालोनी के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां अनिल पासवान नाम का व्यक्ति मत्था टेकने आया और उसने गुरुघर में रखे गुरु साहिब के शस्त्रों में से कृपाण उठा ली। इसी दौरान पाठ कर रही सिख संगत ने तुरंत युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
इस व्यक्ति की यह हरकत गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पंजोखरा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं इस मामले को सीआइए-2 को सौंप दिया गया है। अब आरोपित को पुलिस वीरवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी सही मामला उजागर हो सके।
सुबह करीब पौने 11 बजे की घटना, सुबह 4 बजे भी आया था आरोपित
जानकारी के अनुसार डिफेंस कालोनी के गुरुद्वारा साहिब में सुबह के समय सुखमणि साहिब पाठ महिला मंडल कर रहा था। इसी दौरान बाहर से एक व्यक्ति आया। उसने मत्था टेका और गुरुघर में लगे जंगले को कूदकर पार किया व गुरुसाहिब के शस्त्रों में से कृपाण उठा ली। मौके पर महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने पहले अपनी पहचान बिहार निवासी अनिल कुमार पासवान बताई। सीसीटीवी में पता चला कि यही आरोपित सुबह 4 बजे भी गुरुद्वारा साहिब में आया था। वहीं एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह पाली ने बताया कि टुंडला गुरुद्वारे में भी एक दिन पहले आरोपित के जाने की सूचना है।
कश्मीर से आया था आरोपित ने बताया
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मैं छह महीने पहले ही कश्मीर से आया हूं। अभी यहां पर ठेकेदारों के पास काम कर रहा हूं। आरोपित मूलरूप से खुद को बिहार निवासी बता रहा है। आरोपित ने सीआइए को यह भी बताया कि उसे बुधवार को बिहार में जाना था इसीलिए मत्था टेकने आया था। मैं पहले भी यहां आता हूं। आज मन में पता नहीं क्या आया कि मैंने तलवार उठा ली। इसी दौरान मुझे पकड़ लिया गया।
गुरुद्वारा कमेटी ने पुलिस को सौंपी शिकायत
गुरुद्वारा कमेटी के दलेल सिंह ने पंजोखरा पुलिस थाना में युवक के खिलाफ बेअदबी करने के प्रयास की शिकायत सौंपी है। एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह पाली ने कहा कि आए दिन गुरुघर में बेअदबी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस को शिकायत सौंपी है। इस मामले में गंभीरता से जांच करे। साथ ही सभी गुरुद्वारों के प्रबंधकों को भी चौकसी बरतने का आग्रह किया है ताकि गुरुघर में ऐसी घटनाएं न हों। वहीं इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के प्रयास की घटना निंदनीय है। ऐसी घटनाओं से आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक माहौल खराब होता है, इसलिए इनकी गहन जांच जरूरी है।
जांच शुरू कर दी है
गुरुद्वारा कमेटी ने एक युवक के खिलाफ बेअदबी करने की शिकायत सौंपी है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
-अजीत सिंह, थाना प्रभारी, पंजोखरा साहिब।

