उत्तराखण्ड
अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर पर पथराव, बैरंग लौटी टीम
उत्तराखंड में इन दिनों अतिक्रमण हटाने का कार्य जोर-शोर पर है। इसी कड़ी में हरिद्वार के रुड़की नगर निगम में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर पर पथराव किया गया और चालक से भी मारपीट की गई। जिसके बाद नगर निगम की टीम वापस लौट आई। जिसके बाद नगर निगम ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है।
बीते गुरुवार को रुड़की नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर सहित पुरानी तहसील मच्छी बाजार में पहुंची। हांलांकि कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटा दिया था। इसी दौरान एक दुकानदार दुकान के आगे बढ़ी तीन सेट पर चढ़कर सामान होता है लगा था लेकिन टिन शेड कमजोर होने की वजह से दुकानदार नीचे गिर गया तथा चोटिल हो गया, जिससे वहां मौजूद भीड़ भड़क गई। मौके पर मौजूद कुछ असामाजिक लोगों ने बुलडोजर पर पथराव करने शुरू कर दिए तथा बुलडोजर पर चढ़कर चालक से मारपीट की, जबकि बुल्डोजर चला ही नहीं था।
मौके पर हंगामा बढ़ते देख भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को बलपूर्वक खदेड़ा। वहीं चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। आक्रोशित भीड़ को देखकर नगर निगम की टीम अभियान को अधूरा छोड़कर वापस आ गई। मारपीट में बुलडोजर चालक को चोटें आई हैं। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में अगले 3 दिन तक लगातार अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। अवैध अतिक्रमण कर चुके लोगों को पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है। उसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

