Connect with us

ऊधमसिंहनगर

रुद्रपुर में बदमाशों ने युवक पर फायर झोंक 18 हजार नकदी व सोने की चेन लूटी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

खबर शेयर करें -

 

रुद्रपुर : युवक पर हत्या करने की मंसा से उसे घेर कर बदमाशों ने फायर झोंक दिया गया। गोली उसके कान को छूती हुई निकल गई। उसके बाद बदमाशों ने उस पर तलवार व लाठी डंडों से हमला कर 18 हजार रुपये की नकदी सहित सोने की चेन लूट ली।

हाल निवासी ग्राम जाफरपुर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर निवासी गुरुसेवक सिंह पुत्र जसपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा चार मई की रात दस बजे वह अपने भाई गुरविंद सिंह निवासी पक्की खमरिया लालपुर किच्छा से 18 हजार रुपये लेकर अपने घर लौट रहा था। जब वह मलसा गिरधरपुर निकट कटरिया धर्मकांटे के पास पहुंचा तो उसका पीछा करते हुए कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

हमला करने वालों में संतोख सिंह निवासी प्रीत विहार फाजलपुर महरौला रुद्रपुर, सरवन सिंह निवासी गोकुल नगरी निकट रेलवे फाटक बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश, कुलदीप सिंह पुत्र काबुल सिंह ग्राम दुरई कौशलगंज बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी पंजाबी म्यूजिक शाप आदर्श कालोनी निकट बालाजी द्वार गेट रुद्रपुर, हरपाल सिंह निवासी प्रीत विहार कालोनी फाजलपुर महरौला गली नंबर 4 रुद्रपुर, गुरजीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी मकान नंबर सी 87 ग्रीन पार्क कॉलोनी डिबडिबा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश ने दो अन्य लोगों के साथ उसको घेर कर जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया।

सरवन सिंह ने तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया। गोली उसको छूते हुए गोली निकल गई। उसके बाद कुलदीप सिंह ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। तलवार का वार कान पर लगने से उसका कान कट गया। इतने में गुरबाज सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी वार्ड नंबर 15 सिरोलीकला किच्छा ने उसे खून से लथपथ देख कर अपनी कार रोक ली तो आरोपित उसकी जेब में रखे 18 हजार रुपये, डेढ तोला सोने की चेन व पर्स जिसमें आवश्यक कागजात व सात सौ रुपये थे वह लूट कर ले गए।

बेहोशी की हालत में गुरबाज सिंह व गुरविन्दर सिंह ने घायल गुुरुसेवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर संतोख सिंह, सरवन सिंह, कुलदीप सिंह, हरपाल सिंह, गुरजीत सिंह व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in ऊधमसिंहनगर

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page