उत्तराखण्ड
एक और नई पार्टी, अकेला विधायक, पर केजरीवाल कैसे बना जाए
देहरादून। आखिरकार अब उत्तराखंड में एक और नई राजनीतिक पार्टी में जन्म ले लिया है यह बात महत्वपूर्ण इसलिए नहीं है कि किसी पार्टी का जन्म हुआ है बल्कि महत्वपूर्ण इसलिए है कि किसी वर्तमान विधायक ने नई पार्टी के गठन का फैसला किया है। विधायक के इस निर्णय के बाद अब उत्तराखंड में इस बात पर बहस नहीं छिड़ेगी की किसी नई पार्टी का जन्म हुआ है बल्कि बात इस मुद्दे पर होगी के पत्रकारिता से निकलकर किसी पत्रकार में विधायक बनने के बाद अब नई पार्टी के गठन का फैसला किया है।
बीते रोज उमेश कुमार ने कहा था कि वो उत्तराखंडियत को जीवित रखना चाहते हैं. इसके लिए उत्तराखंड की एक अलग क्षेत्रीय पार्टी बनाने जा रहे हैं. उमेश कुमार के मुताबिक, वो उत्तराखंड में नई राजनीति का उदय करने आए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में वो तमाम लोग शामिल हो सकते हैं, जो राजनीति में कुछ नया करना चाहते हैं.
हालांकि, अभी पार्टी में कौन कौन शामिल होगा? इसे लेकर कोई बात सामने नहीं आई है. इतना जरूर है कि चुनाव जीतते ही उमेश कुमार ने नई पार्टी का आगाज कर अपनी मंशा जता दी है कि वो राजनीति में कुछ अलग करना चाहते हैं।

