अजब-गजब
अंजान शख्स ने महिला से की पैर के नाखून खरीदने की मांग, बदले में मिले पैसों को देख उड़ गए औरत के होश
दुनिया में बहुत से लोगों को अलग-अलग तरह की सनक होती है. अपनी अजीबोगरीब सनक (Weird fetish of people) को पूरा करने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं और कुछ भी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं. हाल ही में इंग्लैंड की एक एडल्ट इंडस्ट्री की मॉडल ने बताया कि उसे भी एक बार एक सनकी शख्स ने संपर्क किया जो उससे उसके पैर के नाखून खरीदने (Man bought toenail clippings from model) की मांग कर रहा था.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार वेट्रेस के तौर पर काम करने वाली ट्रांसजेंडर महिला एलिक्सेस हीले (Alexis Healy) ने नौकरी छोड़कर एडल्ट इंडस्ट्री का रास्ता चुन लिया और सब्सक्रिप्शन साइट्स पर कंटेंट बनाने लगीं. मैनचेस्टर (Manchester, England) की रहने वाली 28 साल की एलिक्सेस ने हाल ही में वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि एक शख्स ने उन्हें संपर्क किया और अजीबोगरीब मांग कर दी.
शख्स ने नाखूनों के लिए भेज दिए 9 लाख रुपये
शख्स ने महिला के पैर के नाखूनों को भेजने की मांग कर डाली. एलिक्सेस को लगा कि वो उसके नाखूनों की फोटो मांग रहा है तो उसने कई एंगल से फोटो खींचकर भेज दिया. मगर बाद में उसने कहा कि फोटोज अच्छी हैं और वो नाखूनों को खरीदना चाहता है. ये सुनकर एलिक्सेस को लगा कि वो मजाक कर रही है मगर अचानक शख्स ने उसे पूरे 9 लाख रुपये (Stranger bought toenail clippings from model for 9 lakh rupees) भेज दिए. एलिक्सेस को एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ. उसने बार-बार वेबसाइट को रीफ्रेश कर के देखा कि कहीं वो अंकों को गलत तो नहीं जोड़ रही है. मगर जब उसे यकीन हो गया तो वो समझ गई कि शख्स को नाखूनों की सनक है.
टूथब्रश और बाल की भी लोग करते हैं डिमांड
उसने कंफर्म करने के लिए शख्स से पूछ लिया कि कहीं उसने गलती से तो रुपये नहीं भेज दिए. तो उसके कहा कि ये उसके खूबसूरत नाखूनों की कीमत है. तब एलिक्सेस ने एक छोटे से गहने के डिब्बे में नाखूनों को काटकर डाल दिया और उसे कई चीजों से सजा दिया. उसने शख्स को नाखून कोरियर कर दिया और तब से शख्स ने भी महिला को संपर्क नहीं किया. एलिक्सेस ने बताया कि जिस दिन उसे रुपये मिले, उसने अपने लिए पिज्जा मंगवाया मगर उसे नहीं पता था कि बाकी रुपये किन चीजों पर खर्च करे. इसके अलावा मर्द उनसे उनके पुराने टूथब्रश, बाल आदि की भी डिमांड करते रहते हैं.

