उत्तराखण्ड
अलर्ट! उत्तराखंड हाईवे पर कलसिया पुल ध्वस्त, नैनीताल सहित पहाड़ी जिलों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट
हल्द्वानी : Route Divert in Uttarakhand: नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कलसिया पुल ध्वस्त (Kalasia Bridge Collapse) होने पर शनिवार से रूट बदल जाएगा। हालांकि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री हो सकती है। एसपी ट्रैफिक डा. जगदीश चंद्र ने ट्रांसपोर्टरों व वाहन स्वामियों से सहयोग की अपील की है। बताया कि पुल का निर्माण होने तक रूट बदला रहेगा। नियम के अनुसार वाहन चालक रात में इस पुल से जा सकते हैं। एक साइड के पुल को ध्वस्त किया गया है।
ये रूट देखकर निकलें
– चम्पावत, लोहाघाट व पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन वाया चोरगलिया से टनकपुर मार्ग को जाएंगे।
– नैनीताल, अल्मोड़ा व भवाली जाने वाले छोटे वाहन बाया कालाढूंगी से नैनीताल मार्ग से जाएंगे।
– अल्मोड़ा व भवाली जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी से मंगोली होकर ज्योलीकोट नंबर एक बैंड से भवाली को जाएंगे।
जिले में जाने वाले वाहनों का रूट
– नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल व बेतालघाट जाने वाले भारी वाहन रात 10 से सुबह पांच तक इस पुल से आ-जा सकेंगे।
– छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग खुला रहेगा। अपनी लेन में वाहन चलेंगे।
– पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार होते हुए हल्द्वानी आएंगे।