Connect with us

राष्ट्रीय

Agnipath Scheme 2022 : सीएपीएफ भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगी वरीयता, जानें अग्निपथ स्कीम के बारे में सब कुछ

खबर शेयर करें -

Agnipath Scheme 2022 : भारत की तीनो सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा की है. इसके तहत युवाओं को भारतीय सेनाओं में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. इसके बारे में लोगों के मन में कई सारे सवाल हैं. इसमें एक सबसे बड़ा सवाल ये है कि चार साल सेवा देने के बाद जवान क्या करेंगे. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम घोषणा की है. मंत्रालय ने कहा है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स में होने वाली भर्ती में चार साल की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इसको लेकर डिटेल प्लानिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने अग्निपथ योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया एक दूरदर्शी और स्वागत योग्य निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है. आइए जानते हैं अग्निपथ स्कीम के बारे में कुछ अहम सवालों के जवाब.

क्या है अग्निपथ योजना ?

– तीनों सेनाओं में सैनिकों की नियुक्ति चार साल के लिए होगी.
– इसके तहत आर्मी में जवान, नौसेना में नाविक और एयरफोर्स में एयरमैन की भर्ती होगी.
– 4 साल की सेवा के बाद 25% सैनिकों को स्थायी नियुक्ति मिलेगी. इसके लिए आवेदन करने होंगे.

अग्निपथ योजना से किन पदों पर होगी भर्ती ?

-अग्निपथ योजना सिर्फ ऑफिसर रैंक से नीचे के लिए है.
– ऑफिसर्स की भर्ती चले आ रहे तरीके से ही होगी.
– शॉर्ट सर्विस कमीशन में कोई बदलाव नहीं होगा.

अग्निपथ योजना के लिए क्या होगी योग्यता ?

– अग्निपथ योजना के तहत 17.5 से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकेंगे.
– तीनो सेनाओं में सैनिक स्तर की भर्ती के नियम पुराने ही रहेंगे.

अग्निवीरों को कितनी मिलेगी सैलरी ?

– भर्ती के पहले साल 30 हजार रुपये महीने मिलेंगे.
– सैलरी दूसरे साल 33 हजार और तीसरे साल 36.5 हजार हो जाएगी.
– अग्निवीर की सैलरी से 30 फीसदी काटकर अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किए जाएंगे. इतनी ही धनराशि सरकार भी जमा करेगी.
– मतलब यदि 30 हजार सैलरी है तो 21 हजार हाथ में आएगी.
– चार साल बाद ड्यूटी मुक्त होने वाले अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा. यह टैक्स मुक्त होगा.
– ड्यूटी मुक्त होने वाले अग्निवीरों को कौशल प्रमाणपत्र और बैंक लोन के जरिये उन्हें दूसरी नौकरी शुरू करने में मदद की जाएगी.

अग्निपथ स्कीम के लिए कब, कहां और कैसे करना होगा आवेदन ?

– अगले 90 दिन में अग्निपथ योजना के तहत 46000 भर्ती निकाली जाएगी.
– आर्मी में 40 हजार, एयरफोर्स में 3500 और नेवी में 2500 भर्तियां होंगी.
– भर्ती की जानकारी सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in, Careerindianairforce.cdac.in पर मिलेगी.
-ऑल इंडिया ऑल क्लास बेस्ड भर्ती होगी.
– भर्ती रैलियों के तहत भी भर्ती रहेंगी.
– एनरोलमेंट के लिए एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम विकसित किया जाएगा.
– मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स से कैंपस इंटरव्यू के लिए जरिए भी भर्तियां होंगी.

ड्यूटी के दौरान बलिदान/दिव्यांग हुए अग्निवीरों को क्या मिलेगा ?

– सभी अग्निवीरों का 48 लाख का नॉन प्रीमियम इंश्योरेंस कवर होगा.
– बलिदान होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्‍त अनुग्रह राशि मिलेगी.
-परिवार को सेवा निधि सहित चार सालों तक सेवा न किए गए हिस्‍से का भी भुगतान किया जाएगा.
– ड्यूटी के दौरान दिव्यांग हो गए तो अक्षमता प्रतिशत के आधार पर मुआवजा मिलेगा.
-100 फीसदी अक्षमता पर 44 लाख रुपये, 75 फीसदी अक्षमता पर 25 लाख रुपये और 50 फीसदी अक्षमता पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in राष्ट्रीय

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page