उत्तराखण्ड
रोड शो के बाद मंच पर थे CM धामी, 150 कांग्रेसी पहुंचे और ऐसे लगा कांग्रेस का झटका
चंपावत. उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया, तो भाजपा ने एक बड़ा प्रहार कांग्रेस पर भी किया. बनबसा से टनकपुर तक कई किलोमीटर का रोड शो करने वाले सीएम धामी जब जनसभा के मंच पर पहुंचे तो उनकी मौजूदगी में 150 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. टनकपुर के कांग्रेसियों का यह दलबदल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि ने चंपावत में धामी के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करने की बात कही थी.
धामी की मौजूदगी में भाजपा जॉइन करने वालों में कांग्रेस के पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस सचिव, सेवादल महासचिव, कांग्रेस जिला यूथ अध्यक्ष, तीन प्रधान सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे. इन सभी ने धामी के सामने भाजपा की सदस्यता ली. यह पूरा घटनाक्रम नाटकीय ढंग से हुआ. धामी के उपचुनाव के आगाज के कार्यक्रम के बीच में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और भाजपा की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस के खिलाफ व भाजपा के पक्ष में नारे लगाने लगे.
कांग्रेस को बताया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
चम्पावत के गांधी मैदान में दलबदल के इस नाटकीय एपिसोड के दौरान भाजपा का दामन थामने वाले कांग्रेसियों ने कांग्रेस पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तक करार दे दिया और खूब नारेबाज़ी की. इधर, धामी के लिए विधानसभा सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव संयोजक बने कैलाश गहतोड़ी ने भविष्य में कांग्रेस को और भी झटके देने के संकेत दिए.
क्या बोले गहतोड़ी और धामी?
चम्पावत के विकास की बात कहकर अपनी विधायकी छोड़ने वाले गहतोड़ी ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का नारा बुलंद करते हुए योग्य कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत करने की बात कही. वहीं, धामी ने गहतोड़ी का एक बार फिर धन्यवाद देकर दोहराया कि भाजपा ने चुनाव से पहले जितनी घोषणाएं की थीं, सभी वादे डबल इंजन की सरकार पूरे करेगी.

