क्राइम
पाडली में दुर्घटना, हरिद्वार के चालक की मौत
नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 2 बजे वाहन हरिद्वार से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में पाडली के समीप पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त पर स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कम्बोज, प्रयाग जोशी और राजेन्द्र गोस्वामी मौके पर पहुँचे।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय निवासियों की सहायता से रेस्क्यू कर बमुश्किल वाहन चालक तनवीर सैनी पुत्र अनूप सैनी निवासी कनखल हरिद्वार को बाहर निकाल कर मुख्य मोटर मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से सीएचसी गरमपानी पहुचाया, जहाँ तनवीर सैनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।