कुमाऊँ
हादसा: अज्ञात वाहन से टकराने के बाद नहर में गिरी कार, मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर घायल
बाजपुर। नेशनल हाइवे-74 पर हुए सड़क हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
पांडेयवाला रोड, गूघाल रोड, ज्वालापुर टाउन हरिद्वार निवासी मितेंद्र सैनी (24) पुत्र पुष्पेंद्र कुमार सैनी, अपनी मां मधु सैनी (52) एवं पिता पुष्पेंद्र सैनी (55) पुत्र मेयर सैनी के साथ कार संख्या (डीएल3/सीबी0293) में रुद्रपुर की ओर जा रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच शनिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर गणेशपुर की पुलिया के पास कार किसी वाहन से टकराकर सड़क किनारे 10 फीट गहरी नहर में जा गिरी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीनों को उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मितेंद्र सैनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से उसकी मां घायल मधु सैनी व पिता पुष्पेंद्र कुमार सैनी को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।घायलों को काशीपुर उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन मधु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची केलाखेड़ा थाने की पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। नहर में गिरी कार को पुलिस ने क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना से मृतकों के स्वजनों में कोहराम मच गया है।
हादसा किस चीज से टकराने के बाद हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है, जबकि केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल के अनुसार प्रथम दृष्टया सड़क किनारे खड़ी डामर रोड मिक्श्चर मशीन से टकराने की बात सामने आ रही है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा ट्रक व अन्य किसी वाहन से हादसा होने की बात भी कही जा रही है। फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है। घटना स्थल के नजदीक स्थित एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले ।