others
लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे चार प्राथमिक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

हल्द्वानी। प्राथमिक शिक्षा में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे चार शिक्षकों की जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एचबी चंद ने सेवा समाप्त कर दी हैं।
ये शिक्षक बार-बार नोटिस देने के बाद भी मूल तैनाती स्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे थे। जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने आदेश जारी करते हुए बताया कि भीमताल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमिया में तैनात शिक्षक रवि चौधरी (2019), भीमताल ब्लॉक के जुबलीहाल प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक तरन्नू आसीन (2017), ओखलकांडा ब्लॉक के महतोली जूनियर हाईस्कूल में तैनात विमला कुमारी (2021) और रामगढ़ ब्लॉक के गहना मल्ला में तैनात शिक्षिका कुमद पंत (2019) से अनुपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं


