Connect with us

कुमाऊँ

हल्द्वानी: जुए के दो अड्डों पर छापेमारी, 16 जुआरी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने दीपावली से पहले जुआरियों पर एक्शन किया है। जुए के दो अड्डों पर छापेमारी करते हुए एसओजी/ मुखानी की संयुक्त टीम व थाना बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही की। इन टीमों ने 16 जुआरियों की गिरफ्तारी की है। मौके से लाखों रुपये बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत ऑहार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधीक्षक नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ की संयुक्त टीम द्वारा 24 अक्टूबर की रात्रि चैकिंग के दौरान भट्ट इलेक्ट्रिकल्स व गारमेंट्स की दुकान की दूसरी मंजिल में नौ व्यक्तियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर उक्त सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मौके से 1,020,00 रूपए व 52 ताश के पत्तों भी बरामद किए गए। सभी के विरुद्ध धारा 3/4/13 जुआ अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार किए गए जुआरियों में डिगर सिंह पुत्र स्वर्गीय कर्म सिंह निवासी गोविंदपुर गरवाल थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 60 वर्ष, गोपाल तिवारी पुत्र लीलाधर तिवारी त्रिमूर्ति मंदिर शिवम पुरम कॉलोनी हिम्मतपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 42 वर्ष, योगेश जोशी पुत्र नंद बल्लभ जोशी निकट गुरुद्वारा कमलुवा गांजा उम्र 40 वर्ष,श्रीकांत यादव पुत्र रामचंद यादव निवासी सिद्ध कॉलोनी आरटीओ रोड थाना मुखानी उम्र 43 वर्ष, हीरा सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी दयाल विहार आरटीओ ऑफिस थाना मुखानी उम्र 40 वर्ष, भूपेंद्र सिंह पुत्र कठे लाल निवासी गोलू देवता कॉलोनी हिम्मतपुर तल्ला मुखानी उम्र 40 वर्ष,राजेंद्र सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी जयदेवपुर निकट यूनिवर्सल स्कूल मुखानी उम्र 30 वर्ष, कल्याण सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी वैष्णो कॉलोनी गोविंदपुर गढरवाल मुखानी उम्र 42 वर्ष संजय सि पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी, उपनिरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल ललित ललित कुमार एसओजी, संतोष बिष्ट एसओजी, सुनील आगरी रविंद्र खाती, रियाज अहमद चंदन नेगी एसओजी शामिल थे।

एक अन्य मामले में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 07 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा, 52 तास के पत्ते व नगदी 10140 रुपये के साथ किया गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी के विरुद्ध थाने में धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार जुआरियों में संजय कश्यप पुत्र राम चन्द्र कश्यप निवासी दुर्गा कालोनी धानमील हल्द्वानी नैनीताल उम्र 36 वर्ष, विपुल गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी इन्द्रानगर रा0इ0 का0 के पास थाना बनभूलपुरा नैनीताल 26 वर्ष,भारत पुत्र राम दास निवासी मंगल पडाव कुडे कट्टे के आगे हल्द्वानी 25 वर्ष, शुभम पुत्र बलवीर सिह निवासी रामपुर रोड सरगम हाल के पास हल्द्वानी 28 वर्षविनोद पुत्र छोटे लाल निवासी गाँधी नगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल 28 वर्ष, रोहित पुत्र पप्पू राजपूत मगल पडाव मछली बाजार पाण्डे गार्डन हल्द्वानी 27 वर्ष निक्की पुत्र आनन्द प्रकाश गांधी नगर थाना बनभूलपुरा नैनीताल 28 वर्ष शामिल हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निधी शर्मा, कांस्टेबल हरीश रावत, विनोद नाथ , सुनील कुमार, दिलशाद अहमद, महबूब अली शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in कुमाऊँ

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page