Connect with us

धर्म-संस्कृति

Aaj ka Rashifal 28th March 2022: वृषभ राशि के जातक लेन-देन को लेकर रहें सावधान, वहीं इन्हें मिलेगी अपार सफलता

खबर शेयर करें -

Aaj ka Rashifal 28th March 2022: 28 मार्च सोमवार का दिन के साथ चैत्र मास कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि दोपहर 4 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। उसके बाद द्वादशी तिथि लग रही है। वहीं भारतीय पंचांग के अनुसार, सोमवार की रात 11 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर 2 अप्रैल 2022, शनिवार को सुबह 11 बजकर 21 मिनट तक राज पंचक लग रहे हैं जिससे सभी प्रकार के शुभ कार्य करने वर्जित होते हैं l किन्तु राज पंचक के दौरान सरकारी कामों और संपत्ति से जुड़े कामों में अपार सफलता प्राप्त होती है। इस दिनों में इससे संबंधित काम करना शुभ होता है। जानिए एस्ट्रोलॉजर लता शर्मा से कैसा रहेगा आपका सोमवार का दिन।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

दिन की शुरुआत व्यस्तता भरा रहेगा लेकिन शाम होते होते सब ठीक हो जाएगा l धीरे धीरे दिन आपके पक्ष में हो जाएगा l कार्यालय में आपके काम की सराहना होगी l धन संबंधी योजनाओं पर विचार करेंगे l परिवार में शांति रहेगी l आज प्रेम संबंधों के लिए दिन काफी अच्छा है l अपने प्रियजन से मिलने के लिए मन उत्साहित रहेगा l

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आप मानसिक रूप से थके रहेंगे l किन्तु शरीर में फुर्ती बनी हुई रहेगी l मेहनत अधिक और फल कम मिलेगा l लेन-देन के काम सावधानी से करे विवाद हो सकता है l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा l बच्चों को लेकर तनाव हो सकता है l साथी से मनमुटाव हो सकता है l वाणी पर संयम रखें l सेहत में सुधार होगा l

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी जिस से आगे जाकर आपको बहुत लाभ मिलेगा l आज जिस काम में हाथ डालेंगे उस में सफलता हासिल होगी I परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनेगा l आज का दिन हर काम के लिए शुभ है l दोस्तो की मदद से कोई लाभ मिलेगा l

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आर्थिक मामलों के लिए दिन मध्यम रहेगा l किसी नए प्रस्ताव पर विचार करेंगे किन्तु आज पर्सनल रिश्तों के लिए दिन बहुत प्रभावशाली रहेगा l परिवार में कोई आयोजन हो सकता है l लेकिन अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें l आपकी कहीं बात से रिश्तों में दरार आ सकती है l सोच समझ कर बोले l मूड अच्छा रहेगा l

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आपका फोकस काम पर रहेगा l कार्यालय में आप आत्मविश्वास के साथ काम करेंगे l जिसमें सब प्रभावित होंगे l रिश्तों की अहमियत को भी समझने की कोशिश करेंगे l परिवार को समय देंगे l जीवन साथी को कोई उपहार भी दे सकते हैं l आज के दिन अपने प्रेम का इजहार अवश्य करे l

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आनंदमय रहेगा l स्वास्थ्य भी बेहतर होगा l धन का लाभ होगा l कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी l रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों को कोई नया अवसर या इनाम मिल सकता है l मूड अच्छा रहेगा l घर परिवार में कोई मंगल काम हो सकता है l जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा l

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आप शारीरिक थकान महसूस कर सकते हैं l सेहत का ख्याल रखने की कोशिश करें l आर्थिक विकास होगा l पुराने उधार चुकता होंगे l घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी l बच्चों के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है l अविवाहित लोगों को शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l

वृश्चिक दैनिक राशिफल(Scorpio Daily Horoscope)

आज आप काम करने में सुस्ती का अनुभव कर सकते हैं l शरीर में आलस्य रहेगा l काम पर ध्यान दें l वैसे दिन अच्छा है आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l लोगों की मदद भी करेंगे l कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है l लव लाइफ के लिए दिन बढ़िया है पार्टनर के साथ समय बतायेंगे l

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन काम करने में निकल सकता है l अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए नई योजना पर काम करेंगे l धन कमाने के अवसर मिलेंगे l पुराने दिए उधार वापस मिल सकते हैं l अचानक किसी से मुलाकात होगी जो आगे आपके लिए फायदेमंद साबित होगी l घर में खुशी का वातावरण रहेगा l

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज मन में कई नकारात्मक ख्याल आयेगे l मन उदास रह सकता है l धन कमाने के कई रास्ते खुलेंगे l पर अनावश्यक खर्चों से परेशान हो सकते हैं l कुछ नया सीखने का प्रयास कर सकते हैं l परिवार में माहौल अच्छा रहेगा l आज जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं l शादी के प्रस्ताव मिलेंगे l

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपकी जादुई बातों से कई काम बनते हुए नजर आयेंगे l आज आप बातचीत से सब का मन मोह लेंगे l उधार दिया पैसा वापिस मिल सकता है l आर्थिक स्थिति मजबूत होगी l परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा l जीवन साथी से प्रेम रहेगा l स्वास्थ्य का ख्याल रखें l

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आर्थिक उन्नति के योग हैं l आय में वृद्धि होगी l नौकरी व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है l अटके हुए काम पूरे होंगे l आज आत्मविश्वास से भरपूर होकर सभी काम पूरा करेंगे l पुराने दोस्तों से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है l काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है l परिवार में मधुरता रहेगा। अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिलेगा।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in धर्म-संस्कृति

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page