धर्म-संस्कृति
Aaj ka Rashifal 26th March 2022: मिथुन राशि के जातकों को मिलेगी हर काम में सफलता, वहीं इस राशि के लोगों फिजूलखर्ची से बचें
Aaj ka Rashifal 26th March 2022: चैत्र मास की कृष्ण पक्ष नवमी तिथि के साथ शनिवार का दिन है। नवमी तिथि रात 08 बजकर 04 मिनट तक रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि लग रही है। वहीं भारतीय पंचांग के अनुसार, आज रिक्ता तिथि है अर्थात आज के दिन को महत्त्वपूर्ण व्यवसायों, शुभ कार्यो, हवन आदि के लिए अशुभ माना जाता है । लेकिन तर्क वितर्क, प्रतियोगिता और शारीरिक व्यायाम आदि कामों के लिए दिन अच्छा है। जानिए एस्ट्रोलॉजर लता शर्मा से राशि के अनुसार कैसा बीतेगा शनिवार का दिन।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज भागदौड़ भरा हुआ दिन रहेगा l आज आप को आराम करने का अवसर नहीं मिलेगा l आकस्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है l कार्यालय में दौड़ धूप लगी रहेगी l घर में भी किसी न किसी काम में व्यस्त रहेंगे l आर्थिक मामले भी अटक सकते हैं l परिवार का सहयोग मिलेगा l मित्रों से मुलाकात सुकून महसूस कराएगी l
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज के दिन आनंदित रहेंगे l कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी l कोई नया अवसर हाथ लगेगा जिससे आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l परिवार के साथ समय का आनंद उठाएंगे l पति पत्नी के बीच मधुरता बढ़ेगी l प्रेमी संग घूमने और खाने पीने का लुत्फ उठाएंगे l विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं l
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज अधिकतर कामो में सफलता प्राप्त होगी l समय आपके पक्ष में है l आर्थिक योजनाओं पर गंभीरता से विचार विमर्श करेंगे l अपनी कमियों पर ध्यान देंगे l धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे l धार्मिक ग्रंथों और गूढ़ रहस्यों में रुचि रहेगी l परिवार में तालमेल बना रहेगा l प्रेम के लिए दिन अच्छा है l
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज दिन भर आलस्य रहेगा l किसी काम काम में मन नहीं लगेगा l इच्छाशक्ति की कमी महसूस करेंगे l खर्चों की अधिकता रहेगी l घरेलू काम भी अस्त व्यस्त रहेंगे l धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी l परिवार में दिन सामान्य रहेगा l लव लाइफ में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l आज का दिन शांत रहने का है l
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज काफी उत्साहित रहेंगे l शरीर में स्फूर्ति रहेगी l हर काम को जल्दी पूरा कर लेंगे l नए कार्य में भी रुचि जागेगी l आर्थिक पक्ष मजबूत होगा l आज के दिन आप को परिवार का पूरा समर्थन मिलेगा l दोस्तों के साथ घूमने का प्रोग्राम बनेगा l लव लाइफ में खुशी मिलेगी l सेहत का ख्याल रखें l
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा l सभी काम समय पर पूरा होंगे l दिन भर किसी न किसी कार्य में व्यस्त रहने वाले हैं l पारिवारिक रिश्तों में गलतफहमी दूर होगी और सुखद माहौल बनेगा l तमाम व्यस्तता के बाद भी पार्टनर के लिए समय निकालें l विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है l
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज कामकाज के लिए दिन बहुत अच्छा नहीं है l आज का दिन भागदौड़ और थकान से भरपूर रहेगा l आर्थिक मामलों में भी दिन ठीक नहीं है l कुछ काम अटक सकते हैं l परिवार के साथ शाम बिता l रोमांस के लिए दूसरे दिन का चुनाव करें l आज का दिन शांत रह कर बिताने की सलाह दी जाती है l
वृश्चिक दैनिक राशिफल(Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे l सभी कार्य आप उत्साहित हो कर पूरा करेंगे l जिससे आपके उच्चाधिकारी आप पर भरोसा करेंगे l धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे l किसी करीबी मित्र से मुलाकात होगी l पति पत्नी में तालमेल बना रहेगा l आज आप बिगड़े रिश्तों को सुधारने का प्रयास करेंगे l
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आप खूब मेहनत करेंगे l जिससे आपकी छवि में सुधार होगा l आर्थिक पक्ष मजबूत होगा l किसी नए व्यापार में निवेश कर सकते हैं l पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा l छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा परिवार में प्रेम बढ़ेगा l प्रेम संबंधों को लेकर गंभीर हो सकते हैं l
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन कई मामलों में अच्छा है l आज आप स्वयं पर ध्यान देंगे l बेहतर सेहत के लिए व्यायाम आदि करेंगे l आर्थिक तंगी से बाहर निकलने का रास्ता मिलेगा l व्यावसायिक यात्रा का योग है l परिवार का सहयोग प्राप्त होगा पुरानी चिंता से छुटकारा मिलेगा l प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आप को भाग्य का पूरा समर्थन मिलेगा l जिस भी काम को आप हाथ में लेंगे वो अवश्य पूर्ण होगा l कार्यालय में तरक्की मिल सकती है l हर परिस्थिति का सामना आज डट कर करेंगे l घर में सुख-शांति बनी रहेंगी l छात्रों का ध्यान आज पढ़ने में लगेगा l प्रेमी संग आज तालमेल अच्छा रहेगा l
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन मिलाजुला रहेगा l आर्थिक मामलों में हानि होगी l खर्चों की अधिकता रहेगी l काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है l आज आपकी सेहत मजबूत रहेगी l घरेलू मामलों में आप परिवार की प्रशंसा के पात्र बनेंगे प्रेमी के साथ समय बिताएंगे l विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।