अजब-गजब
बाघों के बीच बेखौफ घूमता दिखा कुत्ता, वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में शेर और बाघ का नंबर पहले आता है. इस प्रजाति के जानवर बेहद खतरनाक होते हैं और किसी भी जानवर के लिए बड़ा खतरा भी होते हैं. वायरल हो रहे वीडियो (Wildlife Video) में ऐसे खतरनाक जानवरों के बीच जिस कॉन्फिडेंस से एक कुत्ता (Dogs Chilling with Tigers Video) टहलता हुआ नज़र आ रहा है, वो किसी को भी हैरान कर देने वाला है.
आमतौर पर टाइगर को देखते ही बड़े से बड़े जानवर अगर अकेले हों तो भाग खड़े होते हैं. जंगली भैंसे तक सिर्फ झुंड में ही टाइगर का मुकाबला कर पाते हैं, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा कुत्ता इनसे बेखौफ है. उसके आस-पास बाघों का पूरा झुंड है और उनके बीच डॉग बड़े आराम से टहल रहा है. आप भी वीडियो को देखकर दंग रह जाएंगे कि आखिर कुत्ते में इतना कॉन्फिडेंस आया कहां से ?
बाघों के बीच निडर खड़ा कुत्ता
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ सफेद और पीले बाघों का एक झुंड खड़ा है. इसी झुंड के बीच एक कुत्ता भी खड़ा है. दिलचस्प बात ये है कि कुत्ते के चेहरे पर कोई शिकन नज़र नहीं आती और वो बड़े आराम से कभी इधर तो कभी उधर टहल रहा है. बाघ आपस में गुस्सा भी दिखा रहे हैं, लेकिन कुत्ते को कोई कुछ नहीं कह रहा है. सामान्य तौर पर कुत्ते का शिकार करने में टाइगर्स कुछ सेकेंड्स का ही वक्त लेते हैं, लेकिन यहां टाइगर्स के पूरे झुंड में से कोई भी उससे उलझ नही रहा.
10 लाख लोगों ने देखा वीडियो
दंग कर देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर tiger__bigfan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 मिलियन यानि 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि 47 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. सैकड़ों लोगों ने इस पर अपने कमेंट्स भी दिए हैं. ज्यादातर यूज़र्स ने कहा है कि डॉग या तो उन्हें पालकर बड़ा करने वाली मां है या फिर वे एक साथ ही पले-बढ़े हैं. वहीं एक यूज़र ने लिखा कि बाघ उसे भी शायद अपनी तरह ही बाघ समझ रहे हैं.


