Connect with us

अजब-गजब

पुलिस स्टेशन के अंदर अचानक कार घुसा लाई महिला! बताया ऐसा कारण कि पुलिसकर्मियों के भी उड़े होश

खबर शेयर करें -

शराब पीकर गाड़ी चलाना यूं तो कानून अपराध है मगर लोग इस अपराध को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं करते. उन्हें ये समझ नहीं आता कि ऐसा नियम उनकी ही भलाई के लिए बनाया गया है. हाल ही में अमेरिका की एक शराबी महिला (Drunk woman drives down stairs of police station) ने भी इस अपराध को सीरियसली नहीं लिया और शराब के नशे में सड़कों पर गाड़ी लेकर निकल पड़ी मगर उससे बड़ी भूल तब हुई जब वो गाड़ी को पुलिस स्टेशन में घुसा (American Woman drives car inside police station) ले गई.

अगर आपको लग रहा है कि खबर सिर्फ इसी वजह से अजब-गजब है तो आप गलत हैं. खबर से जुड़ी सबसे विचित्र बात है महिला के द्वारा कार अंदर लाने के लिए दिया गया कारण. मेन के पोर्टलैंड (Portland, Maine) शहर में 26 साल की महिला ने विचित्र हरकत की जिसके बाद उसे समन जारी कर दिया गया है. हुआ यूं कि एक महिला धड़धड़ाते हुए अपनी कार पोर्टलैंड पुलिस डिपार्टमेंट (Portland Police Department) के ऑफिस में घुसाती ले आई.

महिला के अनुसार जीपीएस ले आया पुलिस स्टेशन
महिला ने कार को पुलिस स्टेशन के गैराज से घुसाया तभी उसके रोक लिया गया. इसके बाद जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कहा कि उसका जीपीएस (Woman followed GPS drives inside police station) सिस्टम उसे वो रास्ता दिखा रहा था. उसने कहा कि जीपीएस उसे गैराज से होकर दूसरी सीढ़ियां पार कर मिडिल स्ट्रीट की तरह जाने वाली थी. पुलिस अधिकारियों ने पाया कि महिला के खून में अल्कोहल का लेवल ज्यादा था. जिससे ये पता चला कि वो शराब पीकर गाड़ी चला रही थी. पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पेज पर इस मामले से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि अच्छी बात ये है कि महिला ने गाड़ी किसी पर भी नहीं चढ़ाई और प्रॉपर्टी को थोड़ा बहुत ही नुकसान पहुंचाया है.

वायरल हो रही फोटो
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि नीले रंग की टोयोटा गाड़ी, कंबर्लैंड काउंटी में पोर्टलैंड पुलिस डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में बने गैराज की सीढ़ियों पर खड़ी दिख रही है. वायरल फोटोज में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू करने से पहले ड्राइविंग स्किल के साथ कॉमन सेंस भी जांचना चाहिए. एक ने कहा कि शायद उस महिला का जीपीएस जानता होगा कि उसने शराब पी हुई है इसलिए वो उसे ठीक उसी जगह ले गया जहां उसे होना चाहिए था. महिला को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में चालान दिया गया है.

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in अजब-गजब

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page