क्राइम
पत्नी के सामने जलील करने पर बनाया अमित की हत्या का प्लान, शव गलाने के लिए कब्र में डाला था नमक
रुद्रपुर : बार-बार दोस्त को जलील करने और फिर पत्नी के सामने ही गालीगलौज करना रुद्रपुर के अमित की हत्या का कारण बना। हल्द्वानी जेल में हुई दोनों की दोस्ती में खटास आ गई। रोहित ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बना अमित को बिलासपुर ले जाकर मार डाला। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई तो पुलिस ने सात दिन में परत दर परत खोलकर हत्या से पर्दा उठा दिया।
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को लापता अमित की लाश सोमवार को पुलिस ने बिलासपुर के नई बस्ती स्थित एक खेत से बरामद की। हत्यारोपित ने बताया कि अमित बार-बार उसे जलील कर पत्नी के सामने ही गालीगलौज करता था। दोनों एक-दूसरे को वर्षों से जानते हैं। करीब तीन साल पहले अमित ने चोरी के मामले में ढाई साल तक हल्द्वानी जेल में सजा काटी। इस बीच रोहित भी मारपीट के मामले में तीन दिन के लिए जेल गया।
जेल में अमित और रोहित के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। तीन दिन बाद रोहित जेल से जमानत पर बाहर आ गया। कुछ माह पहले अमित भी जेल से छूटकर आ गया। दोनों एक साथ रहने लगे। थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि पूछताछ में रोहित ने बताया कि इस दौरान अमित बार-बार उसे जलील करता था। कुछ दिन पहले तो उसकी पत्नी के सामने ही गालीगलौज कर दी। ऐसे में प्रकाश, गोविंद और नन्दू के साथ मिलकर अमित की हत्या कर दी।
लाश गलाने को डाला था पांच किलो नमक
सीओ सिटी अभय सिंह के अनुसार पूछताछ में रोहित ने बताया कि अमित को मारने से पहले वह नन्दू के साथ गांव के ही एक दुकान से पांच किलो नमक लाया। हत्या के बाद खेत में शव दफनाया तो जल्दी गलाने के लिए गड्ढे में पांच किलो नमक भी डाल दिया।
हत्यारोपित रोहित ने निकाला शव
रोहित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस लाश बरामद करने के लिए बिलासपुर, नई बस्ती पहुंची। रोहित ने पुलिस के सामने सोमवार तड़के मोबाइल फोन की लाइट में खेत खोदकर लाश बरामद करवाई। पास ही झाडिय़ों से हत्या में प्रयुक्त रस्सी, कुल्हाड़ी भी मिल गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बुलेट भी बरामद कर ली है।
घटनास्थल पर पहुंची उप्र पुलिस
सोमवार सुबह पुलिस लाश बरामद करने के लिए रामपुर, थाना बिलासपुर के नई बस्ती पहुंची तो उप्र पुलिस को भी सूचना दी गई। ऐसे मे बिलासपुर और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के समक्ष लाश निकाली गई।