अजब-गजब
अपने अंडों पर मुसीबत देख JCB से भिड़ गई चिड़िया, दिल छू लेगा वीडियो
मां से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं होता. अपने बच्चों के लिए मां अकेले सारी दुनिया से लड़ने को तैयार रहती है. जब बच्चे पर मुसीबत आती है तो अपने जान की परवाह किए बिना मां बच्चे की रक्षा करती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चिड़िया अपने बच्चे के लिए JCB से भिड़ती नजर आ रही है.
JCB से भिड़ जाती है चिड़िया
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक चिड़िया किसी जगह पर अपने अंडों के पास बैठी होती है. इस दौरान उसे एक जेसीबी आती हुई नजर आ रही है. चिड़िया को पता चल जाता है कि जेसीबी उसके बच्चों की तरफ आ रही है. इसके बाद वह अपने जान की परवाह किए बिना जेसीबी से भिड़ जाती है. वीडियो देखकर आपको भी पता चल जाएगा कि मां किसी भी रूप में हो, वह श्रेष्ठ होती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चिड़िया देखती है कि उसके अंडों के ऊपर जेसीबी का पंजा मंडरा रहा है. इसके बाद वह जेसीबी के सामने खड़ी हो जाती है. वह जेसीबी से तब तक मुकाबला करती है, जब तक मशीन वहां से चली नहीं गई. वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. देखें वीडियो-
दिल हार बैठे सोशल मीडिया यूजर्स
वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट किया, ‘चिड़िया को जानबूझकर क्यों तंग किया गया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि लाइक्स पाने के लिए किसी जीव को सताना बहुत बड़ा अधर्म है.

