others
नए डिग्री कॉलेजों में टैबलेट वितरण के लिए 8 करोड़ मिले
राज्य के 14 नए डिग्री कॉलेजों के छात्रों को भी जल्द टैबलेट का पैसा मिलने लगेगा। उच्चशिक्षा निदेशालय ने जिलाधिकारियों के पीएलए खाते में 8 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। छात्र संख्या के हिसाब से अब यह बजट कॉलेजों को जारी किया जाएगा।
राज्य के 119 डिग्री कॉलेजों में टैबलेट वितरण के लिए शासन स्तर से 126 करोड़ का बजट जारी किया गया था। जिसमें से 14 नए डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों के पास बजट आहरण का अधिकार नहीं होने के कारण उनका बजट उच्चशिक्षा निदेशालय में रोक दिया गया था। गुरुवार 31 मार्च को उच्चशिक्षा निदेशालय ने नए डिग्री कॉलेजों के छात्रों के टैबलेट वितरण के बजट को जिलाधिकारियों के पीएलए खाते में जमा कर दिया गया है। उपनिदेशक उच्चशिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने बताया कि कॉलेजों को बजट मिलते ही छात्रों को पैसा वितरण शुरू कर दिया जाएगा। जिससे पहले छात्रों को शपथ पत्र कॉलेजों में जमा करना होगा।
इन नए कॉलेजों के छात्रों को मिलेंगे टैबलेट
राज्य में नए बने राजकीय महाविद्यालय गदरपुर (ऊधमसिंह नगर) के 220, नानकमत्ता (ऊधमसिंह नगर) के 333, देवाल(चमोली) के 49, खिर्सू (पौड़ी गढ़वाल) के 8, कल्जीखाल के 7, भूपतवाला(हरिद्वार) के 73, दन्या के 32, हल्द्वानी शहर के 350, खाड़ी(टिहरी गढ़वाल) के 21, रामगढ़(नैनीताल) के 38, मोरी(उत्तरकाशी) के 58, देहरादून शहर के 206, मीठीबेरी (हरिद्वार) के 9 व राजकीय महाविद्यालय पैठाड़ी के 15 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया जाएगा।

