उत्तराखण्ड
RTE के तहत कुमाऊं में अब तक निजी में सिर्फ 41 फीसद एडमिशन, 20 जुलाई लास्ट डेट

हल्द्वानी : ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण स्कूल बंद होने से शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बच्चों के नामांकन नहीं हो पा रहे हैं। कुमाऊं मंडल के निजी स्कूल अभी तक 41 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया ही पूरी कर पाए हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।

आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व अपवंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश देना होता है। हर वर्ग नियमित प्रक्रिया के तहत आनलाइन माध्यम से यह प्रवेश होते हैं। इस बार 23 मई को आनलाइन लाटरी प्रक्रिया हुई।

कुमाऊं मंडल में 12,884 आवेदन के सापेक्ष 9,375 को लाटरी के आधार पर चयनित किया गया। अभी तक 3847 की प्रवेश हो चुके हैं। नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत ने बताया कि निजी स्कूलों को सभी बच्चों को प्रवेश देने के बाद 26 जुलाई तक सूची पोर्टल पर आनलाइन उपलब्ध करानी होगी।

कुमाऊं में दाखिले की स्थिति
जिला चयनित बच्चे प्रवेश
अल्मोड़ा 789 620
बागेश्वर 213 146
चम्पावत 410 144
नैनीताल 1961 426
पिथौरागढ़ 598 305
यूएसनगर 5401 2206
कुल 9375 3847

निश्शुल्क किताबें बांटने में देरी पर मांगी रिपोर्ट
सरकारी स्कूलों के बच्चों को निश्शुल्क किताबें बांटने में देरी पर सीईओ ने नाराजगी जताई है। सभी खंड शिक्षा व उपशिक्षाधिकारियों से ब्लाक के आधार पर उपलब्ध व शेष किताबों की रिपोर्ट तैयार कर नौ जून को भीमताल सीईओ आफिस में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। संकुल प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।


