राजनीति
दो डॉक्टरों के समर्थन में पहुंचे हरियाणा के सीएम खट्टर
खट्टर ने हल्द्वानी में मांगे वोट, लालकुआं में डोर-टू-डोर जनसंपर्क
हल्द्वानी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को हल्द्वानी और लालकुआं में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट मांगे। हल्द्वानी में हुई जनसभा में खट्टर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा बनने जा रही है। सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में तमाम विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा विकास की रही है और विकास की एजेंडे में सर्वोपरि है। उन्होंने बजट के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में एक अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे मगर देश की अर्थव्यवस्था कांग्रेस कार्यकाल में लगातार गर्त में चली गई। उन्होंने कहा कि अब अर्थव्यवस्था की रफ्तार रिकार्ड आगे बढ़ी है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मेयर रहते डॉ. रौतेला ने शहर में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। अब बारी उनके विधायक बनने के बाद विकास की है। उधर खट्टर ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के समर्थन में लालकुआं में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यहां से एक संघर्षशील और योग्य व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां अभी से माहौल उनके पक्ष में है और वह पूर्व सीएम हरीश रावत को बड़े अंतर से हराएंगे।

