
हल्द्वानी। इसे ऊपर वाले की शान ही कहा जाएगा कि उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल के शहर रामनगर में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। जिनमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं। तीनों बच्चों को हल्द्वानी के राजकीय सुशीला तिवारी अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है। जहां डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। बच्चे थोड़े वीक हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि घबराने वाली कोई बात नहीं हैं। जानकारी के अनुसार जनपद मोहल्ला गूलरघट्टी रामनगर निवासी मो. सरफराज की पत्नी उज़मा परवीन आठ माह की गर्भवती थीं। पहले अल्ट्रासाउंड के बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि उनके गर्भ में तीन बेबी हैं।
उज़मा और उनके पति इसे जानने के बाद से ही पूरी सावधानियां बरत रहे थे ताकि डिलीवरी समय पर हो और सही तरीके से हो ताकि तीन मासूम जिंदगियां सलामत रहें। लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। आठवां महीना और उज़मा को 16 दिसंबर को लेबर पेन उठ गया। पति मो. सरफराज़ रामनगर के ही सरकारी अस्पताल में पत्नी को लेकर पहुंचे जहां हैरत की बात है कि उज़मा की नॉर्मल डिलीवरी हुई और उन्होने तीन बच्चों को जन्म दिया। क्योंकि डिलीवरी आठवें महीने में हुई है और तीनों बच्चे थोड़े कमज़ोर हैं इसलिए रामनगर के डॉक्टरों ने परिजनों को बच्चों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में आईसीयू में रखने के लिए रेफर कर दिया। इनमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं।