राजनीति
जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूर्ण तन मन से पूरा करूंगा: अजय टम्टा
- कैबिनेट में जगह मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया
- मंत्रालय मिलने की बात पर बोले, जो भी मिलेगा वह पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करेंगे
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा जिसमें तमाम राज्यों से कई चेहरों को शामिल किया गया है। मोदी मंत्रिमंडल में ज्यादातर पुराने चेहरों के साथ ही कई नए चेहरों को भी तरजीह दी गई है। इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि सभी राज्यों से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व हो। उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आया है कि यहां से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद और तीसरी बार लगातार लोकसभा पहुंचने वाले अजय टम्टा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है।
बता दें कि अजय टम्टा इससे पहले 2014 में मोदी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। वर्ष 1996 में अपना राजनीतिक कैरियर शुरू करने वाले अजय टम्टा इस बार लगातार तीसरी बार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं। शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें स्थान मिलने जा रहा है। बता दें कि आज सुबह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा की थी। इन चेहरों में उत्तराखंड के सांसद अजय टम्टा भी शामिल थे।
अब क्योंकि यह तय हो गया है कि मोदी मंत्रिमंडल में किन को स्थान मिलना है लिहाजा अजय टम्टा ने इस मुद्दे बातचीत की। सांसद अजय टम्टा का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को लेकर के हमेशा ही पूरे जोर के साथ विकास में साथ दिया है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें कौन सा मंत्रालय मिलने जा रहा है अजय तंत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपेंगे वह उसका तन मन से पालन करेंगे।