Connect with us

नैनीताल

तबादले: भीमताल व मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष बदले, दो दर्जन दरोगा हुए स्थानांतरित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज दो दर्जन उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। भीमताल, मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष भी स्थानांतरित कर दिए हैं। जिले के कई चौकी प्रभारी भी इधर-उधर किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि उपनिरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना लालकुऑ, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल, उपनिरीक्षक अनीस अहमद वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव,उपनिरीक्षक महेश चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आयोजन: प्रसिद्ध माँ नंदा देवी महोत्सव की तैयारी शुरू, हल्द्वानी से जायेगा कदली वृक्ष

उपनिरीक्षक कमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, उपनिरीक्षक सुनील गोस्वामी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह प्रभारी चौकी गर्जिया से थाना कालाढूॅगी, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया,महिला उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से एफएफयू हल्द्वानी, उपनिरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी राजपुरा,उपनिरीक्षक हरी राम प्रभारी चौकी मेडिकल से थाना बेतालघाट, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर से प्रभारी चौकी मेडिकल बनाए गए हैं।

अपर उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह थाना लालकुऑ से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर, महिला उपनिरीक्षक बबीता थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी मंगोली, महिला उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से थाना मुखानी उपनिरीक्षक गौरव जोशी थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता (लालकुऑ), महिला उपनिरीक्षक सिमरन थाना चोरगलिया से थाना भीमताल, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी हीरानगर,उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ढैला (रामनगर), महिला उपनिरीक्षक बबीता मेहरा थाना मुखानी से थाना तल्लीताल सुरभि राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया, उपनिरीक्षक मौ0 युनुस एफएफयू से वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रथम, थाना रामनगर बनाए गए हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page