दुर्घटना
दुःखद: दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत
तीन दोस्तों के साथ बालगंगा नदी में नाहते वक्त एक छात्र डूब गया है। उसकी तलाश में एसडीआरएफ ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसके बाद छात्र का शव बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सोमवार दोपहर को चार युवक सेंदुल गांव के समीप बालगंगा नदी में नाहने गए थे। शाम चार बजे के लगभग नाहने के दौरान मेड़ गांव निवासी अखिलेश राणा (24) पुत्र अब्बल सिंह राणा नदी में डूब गया।
उसके दोस्तों और सेंदुल गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। अखिलेश बालगंगा महाविद्यालय में बीए का छात्र था। वह अपने ताऊ के साथ घनसाली में रहता था