Connect with us
एसडीआरएफ ने दोनों की तलाश के लिए गहरे अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही युवक-युवती की मौत हो चुकी थी।

अल्मोड़ा

उत्तराखंड से दुखद खबर, नदी में डूबने से युवक और युवती की मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इस दौरान जगह-जगह हादसे भी हो रहे हैं।अल्मोड़ा में भी एक ऐसा ही हादसा सामने आया है। यहां विश्वनाथ नदी में डूबने से एक युवक और युवती की मौत हो गई। घटना के बाद से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा है। एसडीआरएफ ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।

हादसा सोमवार देर रात को हुआ। रात साढ़े दस बजे पुलिस चौकी धारानौला ने एसडीआरएफ को बताया कि धारानौला में दो लोग नदी में डूब गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रात के गहरे अंधेरे के बीच युवक-युवती की तलाश की गई। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पहुंचे आवासीय बालिका छात्रावास, बेसहारा बच्चों के साथ केक काटा, दिए उपहार

सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों के शव बरामद किए गए। हादसे में जान गंवाने वालों में आदित्य और भावना शामिल हैं। आदित्य 16 साल का था, जबकि भावना की उम्र 17 साल बताई जा रही है। दोनों अल्मोड़ा के बक गांव के रहने वाले हैं। अचानक हुई घटना के बाद से आदित्य और भावना के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरकारी ऑफिस में ड्रेस कोड लागू, जींस-टीशर्ट, स्पोर्ट्स शूज में एंट्री बंद, बताई ये वजह

परिजनों के आंसू नहीं थम रहे। उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, आप भी सावधान रहें। बरसात के मौसम में नदियों-पोखरों में नहाने के मोह से बचें। नदियों का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है, इसलिए नदियों से फिलहाल दूर ही रहें। नदी किनारे लगे सुरक्षा निर्देशों का पालन जरूर करें।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in अल्मोड़ा

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page