मनोरंजन

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रॉम-कॉम तू झूठी मैं मक्कार 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ती हुई; आठ दिनों में कमाए कुल 82.31 करोड़ रु

खबर शेयर करें -

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रॉम-कॉम तू झूठी मैं मक्कार दर्शकों का मनोरंजन करने में कायमाब हो रही है । लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है । ये कहना गलत नहीं होगा कि पठान के बाद साल 2023 की हिट फ़िल्म बनकर उभरने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है । 8 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तू झूठी मैं मक्कार का आठवें दिन का कलेक्शन भी निराशाजनक नहीं रहा ।

यह भी पढ़ें 👉  RRR की टीम ने 80 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा ऑस्कर? एसएस राजामौली के बेटे कार्तिकेय ने बताई सच्चाई

तू झूठी मैं मक्कार का कलेक्शन

तू झूठी मैं मक्कार ने अपनी रिलीज के आठवें दिन कुल 5.60 करोड़ रु की कमाई । जहां फ़िल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानि बुधवार को 15.73 करोड रु, दुसरे दिन-10.34 करोड रु, तीसरे दिन-10.52, चौथे दिन-16.57, पांचवे दिन-17.08, छठे दिन-6.05 और सातवें दिन-6.02 करोड रु की कमाई की । और अब कुल आठ दिन की कमाई के साथ फ़िल्म कुल 82.31 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है ।

यह भी पढ़ें 👉  RRR की टीम ने 80 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा ऑस्कर? एसएस राजामौली के बेटे कार्तिकेय ने बताई सच्चाई

फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और रणबीर और श्रद्धा की फ्रेश जोड़ी को भी स्क्रीन पर खूब सराहा जा रहा है । फिल्म की कमाई की रफ्तार देखकर लग रहा है कि ये रेंग-रेंग कर इस वीकेंड तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो ही जाएगी इसी के साथ ये फिल्म पठान के बाद बॉक्स ऑफिस पर शतक लगाने वाली साल 2023 की दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page