Connect with us
अभिनेत्री गीता उनियाल बीते 4 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। उनके निधन से संस्कृति जगत को बड़ा नुकसान हुआ है।

मनोरंजन

नहीं रहीं उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल, कैंसर के चलते निधन

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर संस्कृति जगत से आ रही है।उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि गीता बीते 4 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सफल ऑपरेशन की बात भी बताई थी। उन्होंने लिखा था कि आप सबके प्यार आशीर्वाद दोस्तों की दुआओं से ऑपरेशन कामयाब रहा। गीता तेजी से रिकवर कर रही थीं, लेकिन दुर्भाग्य से सफल सर्जरी होने के बाद गीता एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गईं। अब उनके निधन की सूचना आई है। गीता नौपटिया घघरी, स्याली रोशनी, तेरी खुद समेत कई उत्तराखंडी गीतों में अभिनय करती नजर आ चुकी हैं।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया था। उनके निधन की दुखद खबर से समूचे फिल्म जगत के साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। गीता उनियाल ने अपने बेहतरीन अभिनय से गढ़वाली संगीत जगत के साथ ही गढ़वाली फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। उनके अचानक चले जाने से उत्तराखंड के संस्कृति जगत को भारी नुकसान हुआ है। कस्तूरी न्यूज़ की ओर से अभिनेत्री गीता उनियाल को भावभीनी श्रद्धांजलि…ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in मनोरंजन

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page