राजनीति
वायनाड से ही लड़ेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया गया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस वार्ता के दौरान पहली लिस्ट को जारी की। पहली सूची में राहुल गांधी को वायनाड, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव, शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से टिकट दिया गया है। लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पहली सूची में सामान्य वर्गों से 15 और एसटी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग से 24 नामों को जगह दी गई है



