राजनीति
एकजुटता के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को खडख़ड़ाने खडग़े के घर पहुंचे नितीश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं। कोशिश है कि किसी तरह से सारे विपक्षी एकजुट होकर २०२४ में भाजपा को धूल चटाएं। अब इसी क्रम में चचा-भतीजे यानि नितीश और तेजस्वी यादव बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के घर पहुंचे।
नितीश, तेजस्वी यादव से दिल्ली में ऐसे वक्त पर मुलाकात पहुंचे, जब एक दिन पहले ही सीबीआई ने उनसे लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ की है।
बताया जा रहा है कि नितीश कुमार दिल्ली दौरा पर कई विपक्षी नेताों से मुलाकात कर सकते हैं। नितीश कई बार २०२४ लोकसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को एक साथ आने की अपील कर चुके हैं। फरवरी में उन्होंने कहा था कि अगर सभी पार्टियां मिलकर २०२४ का चुनाव लड़ती हैं तो भाजपा सौ सीटों पर ही सिमट जाएगी।
इससे पहले नितीश पिछले सात सितंबर में दिल्ली के दौरे पर पहुंचे थेतब उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
