जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीरः जमात-ए-इस्लामी सगठन से संबंधित 15 स्कूलों को सील करने का ऐलान
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी संगठन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने ऐलान किया है कि प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी संगठन से संबद्ध फलाह-ए-आम ट्रस्ट (एफएटी) द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों को 15 दिनों के भीतर सील कर दिया जाएगा. साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि ऐसे संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्र पास के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेंगे. कोई नया प्रवेश नहीं लिया जाएगा और रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा.

