Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

यहां ताकतवर भूकंप से थरथर कांपी धरती, ज़लज़ले के बाद सुनामी का अलर्ट

खबर शेयर करें -

लगातार भूकंप कई देशों के लिए खतरे की घंटी बनता जा रहा है। तुर्की के बाद भूकंप को लेकर कई देश चिंता में डूबे हुए हैं। अब न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह में गुरुवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। वैज्ञानिकों ने अब सुनामी की चेतावनी भी दी है।

पिछले महीने तुर्किये और सीरिया में विनाशकारी भूकंप में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लाख से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके चलते करीब 90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। 47 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। स्कूलों, अस्पतालों और अन्य चिकित्सा, मातृत्व और शैक्षिक सुविधाओं सहित आवश्यक सेवाएं भूकंप की वजह से नष्ट हो गईं हैं।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in अंतरराष्ट्रीय

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page