दुर्घटना
पूर्व सैनिक क्रॉस कर रहे थे रेलवे ट्रैक, ट्रेन आई और हो गया बड़ा हादसा
खटीमा। पचौरिया गांव के पास टहल रहे पूर्व सैनिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पचौरिया निवासी रामदत्त फुलेरा (83) सोमवार को शाम के समय टहलने के लिए घर से निकले थे। पचौरिया के पास टहलने के दौरान पटरी क्रॉस करते समय वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलने मौके पर लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों ने बताया कि रामदत्त फुलेरा पांच भाईयों में सबसे बड़े थे। उनका एक पुत्र व एक पुत्री हैं।